2627 मतदान पदाधिकारियों को मिला निर्वाचन प्रशिक्षण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का लिया संकल्प

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर में पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। पहली पाली में 1333 तथा दूसरी पाली में 1304 मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रकार कुल 2627 पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियाँ समझाई गईं।प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल अभ्यास, ईवीएम की सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों का संधारण तथा प्रपत्र 17-सी भरने का अभ्यास विशेष रूप से कराया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों की परीक्षा भी ली गई, ताकि उनकी समझ का मूल्यांकन हो सके।

प्रशिक्षण संचालन में नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षक कोषांग सह बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार, डीपीओ प्रेम शंकर झा एवं डीपीओ एमडीएम सुमित सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव के साथ मास्टर ट्रेनर तनवीर आलम, मंगलेश कुमार, अंजनी कुमार पांडे, कुमार लोकाशीश, पवन शंकर भारद्वाज, कपिलेश्वर कुमार और अनुपम कुमार सिन्हा ने अपनी विशेषज्ञता साझा की।

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, राजस्व अधिकारी दिलीप कुमार सिंह और प्रधान लिपिक संतोष कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग दिया।

Share This Article
Leave a Comment