समस्तीपुर में करिहारा पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

बताया जाता है कि मनोरंजन गिरी लगातार तीन टर्म से करिहारा पंचायत के मुखिया पद पर निर्वाचित होते आ रहे थे। पिछले महीने उजियारपुर में हुए विक्रम गिरी हत्या कांड में वे मुख्य आरोपी थे और इस मामले में फरार चल रहे थे।

इसी बीच गुरुवार की शाम अपराधियों ने उन पर धावा बोलते हुए गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस और डीएसपी दलसिंहसराय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है।

मुखिया मनोरंजन गिरी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे। उनकी दबंग छवि के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते थे।घटना के संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि करिहारा पंचायत के मुखिया की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई है।

पुलिस को कुछ अहम इनपुट मिले हैं और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक मुखिया को पूर्व में धमकी भी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने की थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment