समस्तीपुर।/नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा तथा दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व की विधि-व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे, जबकि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

निर्वाचन संबंधी निर्देश
- निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का पूर्णतः निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
- अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरतने और निगरानी बढ़ाने को कहा गया।
- आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने हेतु कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व की व्यवस्था
- सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने का आदेश दिया गया।
- विद्युत, पेयजल और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
- पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए यातायात विभाग को पूर्व से ही योजना बनाने का निर्देश दिया गया।
- सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्त एवं सतत निगरानी रखें।
- किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने और शांति समिति की सक्रियता बनाए रखने का निर्देश दिया गया।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य और पर्व-त्योहार दोनों ही प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सभी अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करें ताकि जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनी रहे।
