विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के बेलसंडी तारा और सुरौली पंचायत के दामोदरपुर गांव में दो नए स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का उद्घाटन किया गया। इन उपकेन्द्रों के शुरू होने से ग्रामीणों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं अपने गांव के पास ही उपलब्ध होंगी।बेलसंडी तारा पंचायत के लोलहा चौक स्थित कर्मशाला भवन में बने नवसृजित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रभात प्रसून ने किया।

मौके पर बीएचएम अनिल कुमार राय, प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता विनोद कुमार, डीईओ सुधाकर कुमार, एएनएम रीता कुमारी और पूजा कुमारी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में सुरौली पंचायत दामोदरपुर गांव में भी एक नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव राय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बीएचएम अनिल कुमार राय, प्रधान लिपिक मृत्युंजय कुमार, स्वास्थ्यकर्मी विनोद कुमार, डीईओ सुधाकर कुमार, एएनएम शोभा कुमारी, सीएचओ सुभाष चंद्र वर्मा, आशा फैसिलिटेटर प्रेरणा कुमारी तथा सभी आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों उपकेन्द्रों के शुरू होने से न केवल बेलसंडी तारा और दामोदरपुर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे, बल्कि इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर पर भी दबाव कम होगा।
