विभूतिपुर में जदयू को मिली मजबूती, कई नेताओं ने थामा हाथ

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के सिंघिया घाट स्थित रामचंद्र शरण आजाद पुस्तकालय भवन परिसर में बुधवार को आयोजित मिलन सह सम्मान समारोह के दौरान जदयू को बड़ी मजबूती मिली। इस मौके पर सुशील कुमार सिंह, विजय झा और लाल बाबू महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व सांसद अश्वमेध देवी मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने की।

मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,रामनारायण सिंह, रामबहादुर सिंह, राम बाबू राय, समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी उर्फ तूफान चौधरी,चांदनी देवी, रेखा देवी, रीना झा, रामबाबू राय,राजीव कुमार मिश्र, महंत राकेश कुमार, ई. महेश्वर प्रसाद सिंह, अंजनी कुशवाहा समेत कई राजनीतिक हस्तियां और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों सहित पार्टी में शामिल नेताओं का स्वागत पुष्पमाला, पाग और चादर ओढ़ाकर किया गया।

मंत्री श्रवण कुमार ने नए साथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जदयू की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखा जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने पेंशन राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये किया है और 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना से लगभग 90% लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने जीविका दीदियों को लेकर सरकार की योजनाओं का भी विस्तार से जिक्र किया।

समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। जदयू में हुए इस शामिल होने को आगामी राजनीतिक समीकरणों में पार्टी की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment