समस्तीपुर समाहरणालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक..

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंदिरों की चहारदीवारी निर्माण कार्य, कब्रिस्तानों की घेराबंदी, भूमि विवादों का त्वरित निष्पादन, थानों में सीसीटीवी कैमरों की भौतिक स्थिति, यातायात व्यवस्था में सुधार तथा खनन विभाग से जुड़े मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने तथा ख़राब सीसीटीवी कैमरों की त्वरित मरम्मती कराने के भी निर्देश दिए।बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment