विभूतिपुर में गांधी-अंबेडकर स्मारक संरक्षण समिति की बैठक

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को गांधी-अंबेडकर स्मारक संरक्षण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू ने की।

समिति की बैठक में अध्यक्ष, सचिव व अन्य

बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा से हुई। इसके बाद समिति की अपनी नियमावली तैयार करने को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस क्रम में एक सात सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ। नियमावली का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी कृष्णदेव प्रसाद सिंह और विनय भूषण को सौंपी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगली बैठक 1 सितंबर 2025 को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें नियमावली के मसौदे पर विस्तृत चर्चा होगी।बैठक में समिति सचिव श्याम किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद मिश्र, अमरजीत ठाकुर, चंदन कुमार राय, नवनीत कुमार झा, विजय कुमार, निरंजन कुमार, अशोक कुमार महतो, रामकुमार महतो, राजबली राय समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment