समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड संख्या-12 में बीते रविवार करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में शांति देवी, अरुण कुमार राम और अजीत कुमार राम शामिल थे। वहीं एक दूधमुही बच्ची गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गई थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गाँव को शोक में डुबो दिया था।इसी क्रम में भावी विधायक प्रत्याशी राजीव रंजन शनिवार को मृतकों के परिजनों से मिलने पहुँचे।

उन्होंने शांति देवी के पति राम असीष राम को ₹1,00,000 का चेक सौंपकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

राजीव रंजन ने कहा कि—“यह सहयोग आपके अपार नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन इस कठिन घड़ी में थोड़ी-सी राहत और संबल देने की कोशिश है। राजनीति का असली उद्देश्य जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा होना है।
”मौके पर साक्षी कुमारी, जिला पार्षद अमन पराशर,शेखर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने राजीव रंजन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज में इंसानियत और जनसेवा की मिसाल है।
