सिंघिया घाट : कृष्ण जन्माष्टमी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर के सिंघियाघाट रेलवे परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी मेले के अवसर पर आयोजित सोनू मुस्कान जागरण मंच का उद्घाटन भावी विधायक प्रत्याशी राजीव रंजन ने फीता काटकर किया।

इस दौरान उन्होंने पूजा पंडाल में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भक्ति गीतों के कार्यक्रम में जब प्रसिद्ध गायिका सोनू मुस्कान ने “अरे द्वारपालों…” गाना शुरू किया तो स्वयं राजीव रंजन भी श्रद्धा भाव से गुनगुनाते नज़र आए। मंच से उन्होंने हरिओम सेवा समिति के सदस्यों को कन्हैया और खुद को सुदामा की उपमा दी।

मेला समिति की ओर से भावी विधायक प्रत्याशी राजीव रंजन, जिला पार्षद अमन पराशर और गायिका सोनू मुस्कान को पाग,चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा—
“हमें नहीं पता था कि यहां इतना भव्य आयोजन होता है। आपलोग अपना आशीर्वाद बनाए रखें, हम अगले बार और भी बड़े आयोजन में शामिल होंगे। अभी तो युद्ध लड़ना है। माता रानी का आशीर्वाद रहा और आप सभी की कृपा दृष्टि रही तो मनोकामना जरूर पूर्ण होगी।”

कार्यक्रम में महाकाल ग्रुप के कलाकारों ने गणेश, हनुमान और अन्य देवी-देवताओं का रूप धारण कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सोनू मुस्कान ने अपने मधुर स्वर से भक्ति रस का ऐसा संचार किया कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और भक्ति भाव से गुंजायमान हो उठा।

हरिओम सेवा समिति के सौजन्य से राजीव रंजन ने गायकों, कलाकारों, अतिथियों, पत्रकारों और समिति सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेला समिति के सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment