स्वास्थ्य रक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित हुए डॉ. विवेक कुमार

दरभंगा/नवनीत कुमार झा/विभूतिपुर : डॉक्टर यदुवीर सिन्हा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, दरभंगा के सभागार में आयोजित “हेल्थ मास्टर स्वास्थ्य रक्षक सम्मान 2025” समारोह में समस्तीपुर के जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव सह न्यू कुंवर जी हेल्थ केयर के संचालक डॉ. विवेक कुमार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि डॉ. विवेक कुमार ने समस्तीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ एवं किफायती बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे आगे भी जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं समर्पित रूप से देते रहेंगे।समारोह में कई प्रख्यात चिकित्सक, शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment