विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : राजनीति में मौसम और माहौल दोनों बदलते देर नहीं लगती। अब खबर यह है कि विभूतिपुर के पूर्व विधायक, जिन्होंने बीते दिनों 21000 रुपये की ‘राजनीतिक रसीद’ कटवाई थी, वे अब जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह से मिलने पटना पहुंचे।यह मुलाकात केवल शिष्टाचार है या कोई बड़ा राजनीतिक संकेत – यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अंदरखाने की चर्चाओं में हलचल तेज हो गई है।सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक की यह यात्रा एक रणनीतिक मोड़ हो सकती है, जहां वे खुद को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के टिकट पर पुनः राजनीति में सक्रिय करने की कोशिश में हैं।एक समय एनडीए के करीबी माने जाने वाले इस नेता की नई पारी की संभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं –क्या टिकट कटने का डर, या जनाधार खोने का डर, या फिर सत्ता में वापसी की जल्दी – वजह चाहे जो भी हो, जनता अब सवाल कर रही है कि राजनीति में विचारधारा कितनी टिकाऊ है और रसीद कितनी बिकाऊ?

21000 की रसीद क्या है?
- बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने हाल ही में जन सुराज पार्टी संगठन के नाम पर 21000 रुपये की राजनीतिक सहयोग राशि का रशीद भी कटवा चुके हैं । अब जन सुराज के संपर्क में आना उनके राजनीतिक रुख में बदलाव का संकेत माना जा रहा है।
जन सुराज क्या है?
- जन सुराज बिहार में उभरता हुआ राजनीतिक मंच है, जिसे चुनावी विकल्प के तौर पर गढ़ा जा रहा है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह हाल के महीनों में कई क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
📝 नोट : पूर्व विधायक का पक्ष समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हो सका है। अगर वे चाहें तो हम अगली रिपोर्ट में उनका स्टेटमेंट शामिल करेंगे।
