विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) अंचल कमिटी द्वारा विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।

गंगोली मंदा पंचायत में आशा कर्मियों की बहाली प्रक्रिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, B.C.M. एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर प्रत्येक आशा से ₹1.50 लाख की घूस मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इसी के विरोध में DYFI कार्यकर्ताओं ने मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, चयनित आशा कर्मियों को अविलंब नियुक्ति पत्र देने एवं भ्रष्ट पदाधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष बबलू कुमार ने की। सभा को संबोधित करते हुए DYFI जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, B.C.M. और स्वास्थ्य प्रबंधक मिलकर आशा बहाली में खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में स्वास्थ्य प्रबंधक को घूस लेते स्पष्ट देखा जा सकता है, बावजूद इसके केवल निलंबन पर्याप्त नहीं है — तीनों को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

सभा को जिला मंत्री उमेश शर्मा, संजय कुमार, विद्यानंद विद्यार्थी, अंचल सचिव ललन सिंह, मनोज यादव (मुखिया), राजीव राय, अंजनी भूषण, पवन सिंह, किसान सभा के अंचल मंत्री सिया प्रसाद यादव, उमेश दास, मिथिलेश सिंह, अवधेश कुमार, श्याम बाबू, शीलवंत कुमार आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।

