समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : समस्तीपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 22 जुलाई को हुए ज्वेलरी व्यवसायी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए, घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए गहनों में शामिल दो पुराना चांदी जैसा पायल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।यह लूटकांड कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देव ज्वेलर्स के मालिक देव सोनी से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार, देव सोनी अपने साले लक्ष्मण कुमार के साथ वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर से घर लौट रहे थे। उनके पास थैला में सोना, चांदी और पुराना गहना था। शाम लगभग 8 बजे जब वे इस्लामपुर गांव के पास पहुंचे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।घटना के बाद कल्याणपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने एसआईटी टीम गठित की और तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद आरजू इमाम, मोहम्मद अकबर अली, और लखिन्द्र कुमार के रूप में हुई है। ये सभी वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव के निवासी हैं।

वहीं इस मामले को लेकर संजय कुमार, एसडीपीओ सदर 02 ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनपर पहले भी लूट व चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। लखिन्द्र कुमार पूर्व में वारिसनगर थाना में एक चोरी मामले में जेल जा चुका है।पुलिस ने यह भी बताया कि इस लूटकांड में तीन और अपराधियों की पहचान की गई है, जो अभी फरार हैं। गिरफ्तारियों के लिए छापेमारी जारी है।
