समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब सिंडिकेट चला रहे नवीन सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य रूपेश चौधरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है।पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल अवैध शराब बनाने में किया जा रहा था।

मामले में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रूपेश चौधरी, कपूरीग्राम थाना के बाढी गांव निवासी अभिषेक उर्फ लक्ष्मी, विकास कुमार (फतेहपुर) और एक किशोर (कपूरीग्राम निवासी सुमन सौरभ) को हिरासत में लिया गया है।एसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रूपेश चौधरी स्कूटी पर एक किशोर के साथ हथियार और स्प्रिट लेकर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एनएच पर चेकिंग की गई और रूपेश को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल और स्प्रिट बरामद हुई।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रूपेश ने खुलासा किया कि अन्य हथियार अभिषेक के पास हैं।

इसके बाद पुलिस ने अभिषेक के ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से दो और बदमाशों की गिरफ्तारी हुई तथा एक और पिस्टल बरामद की गई।पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह स्प्रिट से अवैध शराब निर्माण कर रहा था। रूपेश का संबंध चर्चित शराब तस्कर ननकी से भी रहा है। गिरोह के सदस्य इलाके में दबदबा बनाने के लिए हथियारों के साथ तस्वीरें वायरल करते थे।गिरफ्तार रूपेश चौधरी के खिलाफ हत्या, लूट समेत कुल 8 मामले मुसरीघरारी थाने में दर्ज हैं। वह वर्तमान में बेल पर था। पुलिस अब कोर्ट से उसकी जमानत रद्द करने की अनुशंसा करेगी।किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है, जबकि तीनों वयस्क आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं इस मामले को लेकर संजय पांडेय, एसएसपी, समस्तीपुर सदर “ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को बताया कि हमारी टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के शातिरों को पकड़ा है। इनके पास से हथियार, मैगजीन और स्प्रिट बरामद हुआ है। गिरोह का उद्देश्य अवैध शराब व्यापार और इलाके में दहशत कायम करना था। हम इनकी जमानत रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर रहे हैं।”
