समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम) रंजीत कुमार प्रसाद को भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों के चलते जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएम सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष रोशन कुशवाहा ने यह कार्रवाई करते हुए उन्हें उजियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है।जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर निर्धारित रहेगा और उन्हें एचआर पॉलिसी के तहत जीवन निर्वहन भत्ता प्राप्त होगा।

शिकायत और आरोप:
जानकारी के मुताबिक, विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि मार्च 2025 में आयोजित एएनएम की मासिक बैठक के दौरान प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र से पाँच-पाँच हजार रुपये की मांग की गई थी। बताया गया कि यह राशि ऑडिट के नाम पर मांगी गई थी।शिकायत के साथ कई स्वास्थ्यकर्मियों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी संलग्न थे। इसके अलावा, बीएचएम के कथित रुपयों के लेन-देन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने पूरे मामले को तूल दे दिया।प्रशासन का कहना है कि जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए यह त्वरित कार्रवाई की गई है।
