221 कलश शोभा यात्रा के साथ तीन दिवसीय नर्मदेश्वर महादेव का प्राण प्रतिष्ठा आरंभ

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के भुसवर पंचायत के बसौना गांव में श्री श्री नर्मदेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 12 जुलाई शनिवार से आरंभ हुआ। इसी कड़ी में रविवार की सुबह में 221 कलश धारियों ने बसौना भगवती स्थान परिसर से गाजे बाजे एवं रथ पर सवार भोलेनाथ, देवी पार्वती, गणेश जी, कार्तिक जी, नंदी महाराज की प्रतिमा के साथ कलश लेकर भुसवर बुढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर भुसवर, शाहपुर, लिटियाही होते हुए नगर भ्रमण कर बसौना भगवती स्थान पहुंचकर वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ अपना-अपना कलश स्थापित किया।

इसी कड़ी में 14 जुलाई सोमवार को प्रथम सोमवारी के दिन सभी प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। मुख्य यजमान में मुखिया रंजीत कुमार महतो व ललिता देवी, राम रूप महतो व शिला देवी, राजेश कुमार व रीना देवी, बलराम महतो व सरिता कुमारी और रामशीष महतो व पार्वती देवी ने पूजा अर्चना कर यज्ञ में भाग लिया।

मुख्य पुजारी के रूप में मनीष कुमार पाठक, बम बम कुमार, विकास पाठक, दिपक झा, ब्रजेश झा ने वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा आरंभ करवाया। इस तीन दिवसीय महायज्ञ में मां भगवती पूजा समिति बसौना भगवती स्थान के सचिव अरुण कुमार, अध्यक्ष रामानंद महतो, अशोक कुमार, शुशील कुमार सहित अन्य सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अपना सहयोग दिया।

Share This Article
Leave a Comment