नवनीत कुमार झा/विभूतिपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर दक्षिण पंचायत एवं महथी दक्षिण पंचायत के जदयू के पंचायत की बूथ स्तरीय बैठक शनिवार को अलग-अलग जगह पर संपन्न हुई।

कल्याणपुर दक्षिण पंचायत में श्रीनिवास प्रसाद की अध्यक्षता में तथा महथी दक्षिण पंचायत में गोनर दास की अध्यक्षता में उनके निजी आवास पर बैठक संपन्न हुई । बैठक का संचालन दिनेश राय ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा विभूतिपुर विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार को जिताकर भेज कर नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। बैठक में जदयू नेताओं ने लोगों को नीतीश सरकार के विकास कार्यों को गिनाया । मौके पर जदयू राज्य समिति सलाहकार सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह, सुभाष राय, डाॅ रामाशीष सिंह, राम बहादुर सिंह, सतनारायण राय, राम बहादुर सिंह , युवा प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ कुमार शर्मा, राम नारायण सिंह, तरुण सिंह, रामनंदन राय,अनिल राय ,शंकर राय, बोधन राम ,कमलु राम ,अशोक राय ,अमित कुमार ,प्रदीप शर्मा ,मदन राय ,अशोक राय, अवधेश राय, नरेश राय, राजकुमार सहनी , मिस्टर सहनी ,श्याम प्रसाद, संतोष कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।