बिहार में पुन: सुशासन की सरकार बनाना है : अशोक पटेल

नवनीत कुमार झा/विभूतिपुर : प्रखंड के बेलसंडीतारा में एक निजी परिसर में जदयू विभूतिपुर की पंचायत स्तरीय एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष मालबाबू राय ने की ।

बैठक को 2025 से 30 फिर से नीतीश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा बिहार में पुन: सुशासन की सरकार बनाना है । युवा प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ कुमार शर्मा ने राजनीति में युवाओं से सक्रिय भागीदारी के लिए अपील की ।

बैठक में जदयू राज्य समिति सलाहकार सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह ,डॉ रामाशीष सिंह, राम बहादुर सिंह, सतनारायण सिंह , अभय कुमार,संजीत सहनी ,अशोक राय, अवधेश राय, गोनर दास, नरेश राय, राजकुमार सहनी ,चंदन दास मिस्टर सहनी, तरुण सिंह,श्याम प्रसाद, संतोष कुमार,प्रदीप राय सहित अन्य जदयू नेता, कार्यकर्ता एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment