विभूतिपुर में बाइक की डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाए 5 लाख रूपये ।

शुक्रवार को सिंघियाघाट में श्री कृष्णा मेशनरी के सामने विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडीतारा निवासी वीरेंद्र कुमार की बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे 5 लाख रुपया उड़ा लिए ।रूपये के अलावा पासबुक,चेक बुक एवं अन्य कई कागजात….

प्रतीकात्मक फोटो

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : शुक्रवार को सिंघियाघाट में श्री कृष्णा मेशनरी के सामने विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडीतारा निवासी वीरेंद्र कुमार की बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे 5 लाख रुपया उड़ा लिए ।रूपये के अलावा पासबुक,चेक बुक एवं अन्य कई कागजात गायब थे।एफआईआर दर्ज कराने के लिए वीरेंद्र कुमार ने विभूतिपुर थाने में आवेदन दिया है ।

रोसरा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शाम में एक मामला संज्ञान में आया था । जिसमें डिक्की से पैसा निकाल लेने की बात प्रकाश में आया था। एफआईआर दर्ज कर लिया गया है । आगे की छानबीन जारी है । जैसे ही कोई जानकारी मिलने पर आगे सूचित किया जाएगा।पीड़ित वीरेंद्र कुमार के अनुसार लगभग 4:00 बजे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रोसरा से 5 लाख रूपये जो दुग्ध समिति बेलसंडीतारा के किसान को भुगतान हेतू निकासी किए। और उस राशि को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखकर घर की ओर चला । रास्ते में दवाई लेने के वास्ते श्री कृष्णा मेशनरी सिंघिया घाट के सामने मोटरसाइकिल लगाकर दवाई खरीदने गए । दवाई खरीद कर वापस मोटरसाइकिल के पास आए। तो देखे डिक्की खुला हुआ था और उसमें रखा हुआ 5 लाख रूपये और पासबुक, चेक बुक एवं अन्य कागजात गायब था।

Share This Article
Leave a Comment