समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को ‘गांधी-अंबेडकर स्मारक संरक्षण समिति’ के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की। वहीं संचालन समिति सचिव श्याम किशोर कुशवाहा ने किया।

समारोह में जिलास्तर पर खेल-कूद में सफल एकडारा गांव निवासी राजन कुमार, नरहन के सुजीत कुमार, खदियाही के श्याम कुमार, भुसवर के आशुतोष कुमार और एकडारा स्थित अपने नानी गांव में रहकर खेलने वाले विवेक कुमार को फूलमाला,मोमेंटो, शब्दकोष और कलम आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी प्रतिभा राज्य, देश और विदेश स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर इलाके का नाम रोशन करेंगे। समस्तीपुर जिले का युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने देश-विदेश में सफलता का परचम लहराया है। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू ने घोषणा किया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर मैट्रिक-इंटरमीडिएट के टापर्स को सम्मानित करने का काम किया जाता रहेगा।

इस कार्यक्रम में इलाके के वैसे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो जिला, राज्य या देश स्तर पर सफल होंगे। कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश सिंह, निरंजन कुमार, हिमांशु कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर गांधी-अंबेडकर स्मारक संरक्षण समिति सदस्य विनय भूषण, खेल प्रशिक्षक विकास कुमार, समाजसेवी संजीत कुमार सहनी, त्रिलोक चंद्र शर्मा, शिवदानी प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
