दामोदरपुर में युवक की संदिग्ध मौ’त, पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम में भेजा

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव वार्ड 9 में संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव निवासी 40 वर्षीय उपेन्द्र पासवान बताया गया है। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बताया जाता है कि वह दो-तीन दिन पहले प्रदेश से अपने ससुराल दामोदरपुर आया था। गत रात्रि खाने पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी अहले सुबह उपचार में ले जाने क्रम में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी लाश को घर पर लाकर रखा गया। काफी देर के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव‌ को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। बताया जाता है कि वह दामोदरपुर में घर जमाई बनकर रह रहा था और प्रदेश में मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण करता था। कुछ लोग इसे हर्ट अटैक तो कुछ लोग अन्य कारणों से इसे संदेहास्पद मौत बता रहे है। कुछ लोग खान-पान में जहर की भी बातें कर रहे हैं। घटना को लेकर मृतक की पत्नी पारो देवी और चार बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है।

पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि खान पान में जहर की बाते की चर्चा है। लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है।

Share This Article
Leave a Comment