शहीद संजीत का 20 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा,मेगा टेस्ट का आयोजन , मिला पुरस्कार

विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : सिंघियाघाट स्थित जनता महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को निःशुल्क शिक्षण संस्थान शहीद संजीत स्मृति क्लब द्वारा शहीद संजीत के 20 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में 500 छात्र – छात्राओं के बीच जेनरल कंपीटिशन का एक मेगा टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित अंचलाधिकारी विभूतिपुर श्री रणधीर रमन और श्री श्रवण कुमार (अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर) तथा अमरदीप कुमार, सचिन कुमार , खुशबू कुमारी,प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर शहीद संजीत भैया के फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर 20वे पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह, सम्मान समारोह तथा मेगा टेस्ट का रिजल्ट प्रकाशन सह पुरस्कार वितरण समारोह की विधिवत शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम के तहत मेगा टेस्ट में अव्वल आने वाले 30 लड़के और 15 लड़कियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। लड़के और लड़की दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः छोटू कुमार (बनहैती) और नेहा कुमारी (संजीत एंड फ्रेंड्स क्लब, समस्तीपुर) को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर उपहार स्वरूप मेडल, मोमेंटो और एक – एक साइकिल भेंट की गई। अन्य टॉपर्स लड़के में दूसरा स्थान मनीष, तीसरा स्थान आशीष, चौथा स्थान नीतीश और पांचवा स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया वहीं लड़कियों में दूसरा स्थान ज्योति, तीसरा स्थान सरोजनी, चौथा स्थान किरण और पांचवा स्थान नीतू कुमारी ने प्राप्त किया। इन सभी को तथा अन्य टॉपर्स को मेडल, मोमेंटो और बुक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद संजीत भैया को याद करते हुए उनके द्वारा बताए पथ पर चलने के लिए कार्यक्रम दौरान उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया तथा सफलता तलाशने की नई नई तरकीब बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्लब के सभी सफल सदस्यों और वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। साथ क्लब संचालन तथा टेस्ट संचालन में अहम भूमिका निभाने हेतु मनीष कुमार पंडित (दारोगा, बखरी), अजय कुमार (TTE/SPJ), पंकज कुमार( अकाउंटेंट/समस्तीपुर), हीरालाल (TTE/ कोलकाता), शाहनवाज (TTE/कोलकाता), राहुल कुमार (TTE/ लखनऊ), अमर कुमार (रेलवे/मुंबई), दीपक कुमार (योजना सहायक/बेगूसराय),
मनीष कुमार (ऑडिटर/बेगूसराय), सुमंत कुमार (राजस्व कर्मचारी/आरा), पप्पू कुमार (ASO), प्रमोद कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चंदन कुमार (ASO), कुंदन कुमार (ASO), संतोष कुमार (ASO), प्रीति प्रिया(ASO) , प्रियंका कुमारी (डाक सहायक), खुशबू कुमारी (ASO), RO/ विभूतिपुर, योगेश कुमार (अकाउंटेंट/शिक्षा विभाग) आदि ने सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित इन सभी अधिकारियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन क्लब के संस्थापक तथा शहिद संजीत के अनुज अमरदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन कुमार के द्वारा किया गया।

इस मौके पर श्री राम यतन प्रसाद, शिक्षाविद तथा शहीद संजीत भैया के सहपाठी दीपक कुमार, राम पुकार सिंह, नवीन कुमार, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, जनता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री राम पदार्थ महतो, प्रेमचंद कुमार, जनता महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य नीलम देवी के पति श्री राजेंद महतो , जनता महाविद्यालय के कर्मचारी महेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, नव नियुक्त शिक्षक सुधांशु,सिराज आलम, कृष्ण कुमार, कुमारजीत, रंजन कुमार, अनिल कुमार, शोभित कुमार, अजीत कुमार आर्यन, शंकर ठाकुर, रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्यरत अरुण, अमरेश, शिवानंद, अमन, मनीष, सुबोध,सुजीत, राजा, जय प्रकाश, ओम प्रकाश, कंचन, प्रवीण, रंजीत, कृष्ण, रंजीत, अमरदीप, विनय, सुरेन्द्र, विकास, शशि प्रकाश, मुकेश, BSF लड्डू लाल, स्वाति कुमारी, राघवेंद्र पांडे, सरोज कुमार, SFC के मेंबर श्याम कुमार (योजना सहायक), दीपक प्रकाश (स्टेशन मास्टर), रानी कुमारी, रीना कुमारी, प्रज्ञा, ममता, गीतांजलि, काजल प्रिया, डॉ दिलीप कुमार, शतीश कुमार, प्रभात, अमित कुमार विद्यार्थी, अजय रंजन, अजय कुमार (अमीन) आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment