प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई मुद्दा गरमाया

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कि बैठक कमिटी के अध्यक्ष अशोक पटेल की अध्यक्षता एवं संचालन में संपन्न हुई।

बैठक में अध्यक्ष सहित कुल 18 सदस्यो में से 17 सत्रह सदस्य उपस्थित हुए। इनमे विधायक अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, सचिव सह बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, उपाध्यक्ष दीपक साह, कमिटी सदस्य मनोज कुमार, रामशीष महतो, अयोध्या पंडित, तरूण कुमार सिंह, मोo ईमरान, चांदनी देवी, संजीत सहनी, राहुल कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमणि सिंह, चन्द्रेश्वर पासवान, शिवजी प्रसाद, मणिशंकर चौधरी, अंचल अधिकारी रंधीर कुमार रमन, सांख्यिकी अधिकारी सतेन्द्र कुमार, विधुत कनीय अभियंता नीतीश कुमार, प्रोग्राम प्राधिकारी मरेगा जितेन्द्र कुमार, उधान प्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, जीविका बीपीएम संजीव पासवान, एमओ ललन कुमार चौधरी,सीडीपीओ समेत बैंक अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में समिति सदस्य मनोज कुमार के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में हुई विलंब एवं परेशानी, दाखिल खारिज में हुई परेशानी, विधुत संबंधित परेशानी पर प्रश्न रखा गया।

रामशीष महतो ने सबसे पहले 20 सूत्री कार्यालय देने की मांग किया। इसके बाद महथी उत्तर में प्राथमिक विद्यालय चुरा और प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर को शिफ्ट कराकर एक ही रूम में 200 बच्चों को पढ़ने,10 शिक्षक एवं दो टोला सेवक रहने पर सवाल उठाया। शिक्षा विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे । चंद्रमणि प्रसाद सिंह ने पंसस के द्वारा निर्माण किया गया शौचालय करीब सभी बंद होने पर चालू करने का मांग किया। तरुण सिंह ने धनिक चौक से समर्था एवं कल्याणपुर चौक से सिरौली तक सड़क निर्माण की मांगों को रखा। चांदनी देवी ने प्राथमिक विद्यालय नरहन में बाउंड्री वॉल एवं नरहन से बोरिया जाने वाली सड़क निर्माण के मांगों को रखा। चंद्रेश्वर पासवान ने मुस्तफापुर चौक पर रोड ब्रेकर का मांग रखा।

संजीत सहनी ने मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बनाने का आरोप पीओ पर लगाया। जिस पर पीओ ने उपर के निर्देष का हवाला दिया ऊपर से रोक लगा हुआ था। चंद्रमणि सिंह जमुआरी नदी का 500 फिट केराई पंचायत में उड़ाही का मांग रखा। जिस पर अंचल अधिकारी स्थल पर पहुंच कर देखने का आश्वासन दिया। अन्य सभी सदस्यो अपने अपने इलाके के समस्याओं से अवगत कराया।

Share This Article
Leave a Comment