समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा: विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी के प्यार परिजन रोड़ा बना तो प्रेमिका ने जहर खा लिया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से काफी मशक्कत करने बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत कई महीनो से प्रेम युगल का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई परिजनों ने इस प्रेम बंधन को परिणय सूत्र में बांधने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिल रही थी।

इसी बीच परिजनों के द्वारा सामान्य तौर पर लड़की पर उसके प्रेमी से नहीं मिलने जुलने का दावा बनाया गया। इस आक्रोश में आक्रोशित होकर प्रेमिका ने जहर पी लिया। परिजनों को इसकी जानकारी हुई। जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने उसे दलसिंहसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मृत्यु हो गई। परिजनों ने इस घटना की सूचना विभूतिपुर पुलिस को दिया। पुलिस सूचना पर मृतक के घर पहुंची तो वहां पुलिस के साथ मृतक के परिजनों के द्वारा और सहजतापूर्ण पेस आने पर पुलिस हरकत में आई और काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप नेबताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार जहर खाकर मृत्यु होना बताया जाता है, वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
