समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण में आनंद जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद जीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष रंजीता देवी एवं बीपीएम संजीव कुमार पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराना है।

मौके पर जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र पांडेय, सामुदायिक समन्वयक पिंकी कुमारी, सामुदायिक समन्वयक गोविन्द कुमार,पप्पू कुमार , क्षेत्रीय समन्वयक संदीप कुमार एवं अन्य रौशनी,स्नेहलता, रानी कुमोद ,रामवती ,संगीता,सहित 211 जीविका दीदी उपस्थित थे।
