समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के अग्निवीर गौतम झा 6 माह आर्टी सेंटर हैदराबाद में ट्रेनिंग करने के पश्चात अपने गृह ग्राम सिंघिया बुजुर्ग उत्तर वॉर्ड 01 पहुंचा। इस दौरान परिवारजनों सहित दोस्तों ने अग्निवीर जवान का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

आपको बता दें कि गौतम मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है गौतम झा के पिता मिथलेश झा कानपुर में रहकर मजदूरी करते हैं। उनके दो पुत्र और दो पुत्री हैं जिनमें से गौतम तीसरे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि गौतम का चयन इसी वर्ष 19 सितंबर 2024 को हुआ था। इसके बाद गौतम ट्रेनिंग के लिए निकल गया था।

अग्निवीर गौतम झा ने बताया कि 3 वर्ष की कड़ी मेहनत एवम माता पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों के मार्गदर्शन से पहली बार में ही इस मुकाम पर पहुंचा हूं।गौतम झा का आज ट्रेनिंग के बाद घर पहुंचने पर भव्य रंग, गुलाल, पुष्पों से स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यरूप से दादा उमेश झा , दादी लीला देवी,चाचा प्रमोद कुमार झा, छोटा भाई सौरभ कुमार झा, बहन सपना, शुभम् कुमार झा, बालेश्वर झा, लक्ष्मी देवी, सुरेश पंडित, राजो पंडित सहित कई लोग मौजूद थे।
