विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड के महथी उत्तर वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण, माधोपुर दुर्गा स्थान के बगल में तीन बटिया के पास सौंदर्यकरण एवं विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 05 में पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अजय कुमार ने किया ।

पुस्तकालय के लिए जमीन देने वाले जमीन दाता ईश्वर महतो, कृष्णा महतो को सम्मानित किया गया।

सभा के अध्यक्षता मंजर आलम,जागेश्वर महतो,डॉक्टर लक्ष्मण कुमार ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि विभूतिपुर के हर पंचायत में विकास कार्य के नए आयाम जुट रहे हैं लोगों की अपेक्षा के अनुरूप दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं जनता ने जो जवाब दे ही दिया है उसकी जिम्मेदारीपूर्वक पालन हो रहा है । यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

सभा को राजद के मीडिया प्रभारी कुमार गौरव, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, लोकल मंत्री श्याम किशोर कमल, अरविंद दास, क्रांति कुमार, पूर्व मुखिया अरुण राय ,वासुदेव पोद्दार ,राजेंद्र प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सहदेव महतो, राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रामचंद्र महतो, महेश प्रसाद, मनीष कुमार, कैलाश महतो , बबलू कुमार, दिलीप कुमार ने संबोधित किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान,मजदूर,नौजवान एवं महिलाएं शामिल हुए।
