तक़रीबन 60 लाख की लागत से होने वाले पीसीसी निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास..

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा: जिले के विभूतिपुर के महिषी वार्ड 12 ,आलमपुर, खास टभका दक्षिण के रघुनीचक, चोरा टभका पंचायत के वार्ड 05 में मंगलवार को पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक अजय कुमार के द्वारा किया गया ।

विधायक का स्वागत करते लोग

तक़रीबन 60 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य के शिलान्यास होने से लोगों में काफी हर्ष देखा गया । शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में लगातर नए-नए आयाम जुटते जा रहे हैं। हर क्षेत्र में नए कार्य हो रहे हैं। जनता की अपेक्षा के अनुरूप खड़ा होने की कोशिश जारी है।

शिलान्यास के मौके पर उपस्थित विधायक व अन्य

मौके पर सीपीआईएम जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार ,पूर्व मुखिया दिलीप राय, शंकर शर्मा,बिंदेश्वर महतो, महेश राय, तेज नारायण यादव, राजद नेता चंद्रदेव प्रसाद, महेश राय, जागवली राय, डॉक्टर विशुनदेव प्रसाद ,पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार, उमेश प्रसाद, सीलवंत राय, पूर्व मुखिया अमरेश कुमार,दीपक कुमार शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment