समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर वार्ड 06 में बरसों पुराने राम जानकी मंदिर से चोरों द्वारा प्राचीन राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियों के साथ ही रखी चांदी व सोने की मटर माला और चांदी का मुकुट चोरी कर ली । पुलिस ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिवदानी प्रसाद सिंह के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया है ।

कमिटी के अध्यक्ष ने दिए गए आवेदन में कहा है कि घटना सोमवार समय करीब 01 बजे रात्रि की है। परन्तु कुछ ग्रामीणों के द्वारा मुझे लगभग 4 बजे सुबह में सूचना दी गई है कि श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी भुसवर वार्ड नं.-06, स्थित मंदिर से राम, लक्ष्मण एवं जानकी जी का अष्टधातु की प्रतिमा एवं श्री कृष्ण जी के की मूर्ति और सोने चाँदी का जेवर की चोरी कर ली गई है। मैं जब मंदिर परिसर पहुँचा तो वहाँ पर ग्रामीणों के उपस्थिति में पुजारी राम कैलाश राय को घटना के बारे में पूछे तो उन्होंने बताया कि रात्रि 1 बजे लगभग तीन अज्ञात चोरों के द्वारा मुझसे जबरन गर्भगृह का चाबी छीनकर सभी मूर्ति को चोरी कर दक्षिण दिशा की ओर भाग गया।

जबकि मंदिर गाँव के बीच में स्थित है। उनके बयान से संदेह है कि जब घटना 01 बजे करीब हुई और मुझ ग्रामीणों को सूचना पूजारी के द्वारा करीब 4 बजे सुबह में दी गई है। इसलिए मुझे और वहां के सभी ग्रामीणों को शंका है कि उक्त नामित पूजारी की मिली भगत से मूर्ति की चोरी हुई हैं। मूर्ति चोरी होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है । यहां बता दे कि चोरी की गई मूर्तियों और जेवर की कीमत न तो सही समिति के अध्यक्ष बता रहे हैं न ही पुलिस । जानकारों की माने तो अष्टधातु की मूर्तियां करोड़ों कीमत की है।

शक की सुई पुजारी पर जा रही है – थानेदार
इस संबंध में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। प्रथम दृष्टया पुजारी पर शक की नजर से देखी जा रही है । उससे पूछताछ की जा रही है । जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के साथ मूर्ति बरामदगी कर ली जाएगी।

हाल ही के महीनों में कई मंदिरों से भी हो चुकी है चोरी..
बताते चले कि इससे पूर्व में आलमपुर कोदरिया स्थित राम जानकी मंदिर, नरहन की मंदिर और महथी बड़ी मंदिर से भी करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। कुछ मामले में तो पुलिस को सफलता मिली है परंतु कुछ मामलों में पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं।
