समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुस्वर स्थित प्राचीन राम जानकी ठाकुरबाड़ी से सोमवार को लगभग 2 और 3 बजे के करीब पुजारी को असलहे से आतंकित कर तीन बदमाश ‘अष्टधातु’ की बेशकीमती मूर्ति उठा ले गए। मंदिर से मूर्तियों की लूट की घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पुलिस 3 घंटे विलंब से पहुंची जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

विभूतिपुर के भूस्वर में प्राचीन रामजानकी ठाकुरवाड़ी स्थित है। इस ठाकुरवाड़ी पर मल्हीपुर वार्ड 08 के बेगूसराय निवासी कैलाश राय बतौर पुजारी तैनात हैं । 2 वर्षों से यहां पुजारी के रुप में काम करते हैं । रोज की भांति ठाकुरबाड़ी के अंदर सो रहे थे। सोमवार लगभग 2 और 3 बजे के करीब तीन की संख्या में लोग ठाकुरवाड़ी के दक्षिण भाग बाउंड्री को पार कर अंदर पहुंचे। सभी असलहों से लैस थे। मुंह कपड़े से बंधे थे। झापट जड़ते हुए बदमाशों ने पुजारी को असलहा सटा दिया और ठाकुरवाड़ी के कपाट का चाबी लेकर उसमें स्थापित ‘अष्टधातु’ की अति प्राचीन राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति साथ ही रखी चांदी व सोने की मटर माला और चांदी का मूर्तियों के मुकुट उठा ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पुजारी ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग उठ गए।

ठाकुरबाड़ी प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी गई तो मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवानी प्रसाद सिंह सहित दिवाकर सिंह,रविकांत सिंह, टुनटुन सिंह,नोखेलाल महतो,शशिकांत शशि पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस 3 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

हाल ही के महीनों में कई मंदिरों/ठाकुरवारियों से भी हो चुकी है चोरी
विभूतिपुर थाना क्षेत्र में प्राचीन मंदिरों/ठाकुरवारियों से चोरी की यह घटना कोई नई नहीं है। इससे पहले आलमपुर कोदरिया स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी, नरहन की ठाकुरबाड़ी और महथी बड़ी ठाकुरबाड़ी से भी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही विभूतिपुर थाना क्षेत्र में घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है । ग्रामीणों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और सुरक्षा बनी रहे।
