समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया निवासी शिक्षक राम लखन राम ने मोबाइल नंबर हैक करने, आधार नंबर बायोमेट्रिक लॉक करने, एटीएम कार्ड अमान्य करने तथा बैंक खाता से अवैध निकासी करने की घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।

कहा है कि वह एक सरकारी शिक्षक है। मोबाइल नंबर देते हुए कहा है कि यह नंबर विभाग के सभी कार्यालयों में दिया हुआ है। साथ ही यह नंबर निर्वाचन को कोषांग, भविष्य निधि कोषांग, एलआईसी, जीआईसी इत्यादि कार्यों में दिया हुआ है। उनका खाता स्टेट बैंक शाखा विभूतिपुर में है।
