समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सब्जी खरीदने गई एक युवती को सगे भाई द्वारा अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में युवती के पिता ने स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।

जिसमें कहा है कि गत 12 अप्रैल को पुत्री सब्जी खरीदने घर से शनिचर हाट गयी थी, जिनका साईकिल सड़क किनारे लगा हुआ था। जो लौटकर नहीं आयी। उसका ननिहाल खानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में। जहां आना-जाना लगा रहता था। फतेहपुर के दो सगे भाई पर आशंका जताते हुए कहा है कि अज्ञात गाड़ी से जबरन अपहरण कर लिया गया। जब उसके घर फतेहपुर पहुंचे तो दोनों युवक और उसके माता-पिता सभी लोग घर से गायब मिले। अनहोनी का आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि उसकी पुत्री के साथ अनैतिक कार्य हो सकता है।
