समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन के सभागार में गांधी अम्बेडकर स्मारक संरक्षण समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू ने की। बैठक में प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ‘गांधी-अम्बेडकर’ उद्यान में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी।

बैठक में प्रतिमा अनावरण कि निर्धारित समय 11 बजे से पहले कमिटी के सदस्यों को आने का निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। विदित हो कि सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर समारोह पूर्वक भव्य तरीके से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसमें प्रयुक्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

बैठक में समिति के अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, सचिव श्याम किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद मिश्र, सदस्यों में कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मिथिलेश सिंह,राजबली राय, रामकुमार महतो, अशोक कुमार महतो, विनय भूषण, नवनीत कुमार झा,अरुण राय,शिवदानी प्रसाद सिंह,पीएन झा, विनय कुमार राय, चंदन कुमार राय,अमरजीत ठाकुर, रंजीत कुमार, सौरभ चौधरी, रामजीवन राम समेत अन्य लोग मौजूद थे।
