समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां दलित समाज की इंटर में पढ़ने वाली छात्रा जो मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी उसको मौसी गांव बछौली वार्ड 05 के ही आनंद कुमार पिता-संजय कुमार महतो से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने पूसा के एक मंदिर में शादी रचाकर सीधा हरियाणा चले गए। लड़का मजदूरी करने लगा। वे दोनों लगभग 6 महीना तक हरियाणा में ही एक साथ रहे। 6 महीने बीतने के बाद लड़की की मौसी का कॉल आया और घर चले आने बातें कही गई। साथ समाज को हम मनाने की भी बातें कही गई । इसपर दोनों मौसी के घर चले आये । इसके बाद लड़का के घर वाले दोनों को रखने की बातें कहते हुए अपने घर बुला लिया। लड़की के आग्रह पर लड़का पक्ष के लोगों ने कोर्ट से मैरिज सर्टिफिकेट बनवाकर दोनों के नाम से लाकर उसे दे दिया और फिर वह लड़की ससुराल में रहने लगी।

इसी दरमियान लड़की 3 महीने की गर्भवती हो गई । लगभग 14 दिनों तक ससुराल में रहने के बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करने लगे। गाली गलौज भी किया और उसे मायके से दहेज में ₹500000 लेकर आने को लेकर प्रताड़ित करने लगे । मारपीट भी किया। बाल पकड़कर घर से बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर लिया।

उपरोक्त वाकया उसने खानपुर थाना,पुलिस अधीक्षक,समस्तीपुर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याणपुर को दिए गए आवेदन में लिखा है।आवेदन को लेकर वह कई बार खानपुर थाना का भी चक्कर लगा चुकी है पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के बाद उसे पुनः थाने जाने को कहा गया ।

दो महीनों से थाने का चक्कर लगाने के बावजूद भी अब तक इस मामले को लेकर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और ना ही अबतक प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले को लेकर खासकर वरीय पदाधिकारी को ध्यान देना चाहिए और दलित लड़की को जल्द से जल्द न्याय मिल सके इसके लिए जांचोपरांत उचित कार्रवाई करना चाहिए।वहीं इस मामले को लेकर फोनिक वार्तालाप में खानपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है। प्रेम प्रसंग का मामला है। दोनों के बीच समझौता कराएंगे, बात नहीं बनी तब प्राथमिकी दर्ज करेंगे।
