समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनता महाविद्यालय सिंघिया बुजुर्ग के सभागार में भाजपा के द्वारा एक दिवसीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पार्टी के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं । 6 व 7 अप्रैल को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया। 9 अप्रैल को विधानसभा स्तरीय पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया ।

इसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने की अपील की गई। भाजपा के विभूतिपुर उत्तरी मंडल के अध्यक्ष दीपक साह की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया । संचालन विभूतिपुर पूरब के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा कर रहे थे।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शशिधर झा थे। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता , श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।

वक्ताओं में रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान, जिला महामंत्री अरविन्द कुमार कुशवाहा,विभूतिपुर पश्चिम के मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिंह, दलसिंहसराय ग्रामीण संजय कुमार, विभूतिपुर दक्षिण के मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार, विभूतिपुर उत्तर के मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, सतीश कुमार झा, शिवचन्द्र प्रसाद सिंह, जिला मंत्री रविन्द्र पासवान, पूर्व प्रमुख रूपंजली कुमारी, जिलामंत्री रेखा देवी आदि ने भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे गांव की ओर चलो अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया।

साथ ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। वहीं विपक्षियों को घेरते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास की गति को बढ़ा रही है। इससे पूरे देश में विकास हो रहा है ।

विरोधियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है । बिहार की जनता भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने के मूड में है।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने किया।। सम्मलेन में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
