समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : ज़िले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकहबीव वार्ड 15 मालिकाना टोला एक नवविवाहिता ने गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका नवीन कुमार राय की पत्नी निक्की कुमारी बताई गई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि निक्की की शादी पिछले वर्ष मई में नवीन कुमार के साथ हुई थी। नवीन परदेस में रहकर मजदूरी करता है। सोमवार को घर में लगे पंखे के सहारे लटककर गले में सारी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।

वहीं इसकी जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वैसे घटना का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। आगे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

