समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया निवासी रामनरेश शर्मा की पुत्री साक्षी कुमारी जो मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर पूरे विभूतिपुर को गौरवान्वित किया. छात्रा साक्षी कुमारी की गृह गांव जोगिया वार्ड 06 में टभका निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन पहुंचकर छात्रा साक्षी को उपहार स्वरूप ₹51000 चेक देकर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम उन्होंने साक्षी से बातचीत करके उसके फ्यूचर प्लानिंग के बारे में जाना, साक्षी जेईई एडवांस करने के बाद इंजीनियर बनना चाहती है । साक्षी जेपीएनएस नरहन कॉलेज से ही प्लस टू करना चाहती है । इस पर उन्होंने कहा कि क्या साक्षी को पटना साइंस कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सकता है क्या??? इस पर निजी कोचिंग के संचालक ने कहा कि साक्षी बिहार टॉपर है इसका किसी भी कॉलेज में एडमिशन हो सकता है। लेकिन साक्षी सुविधा अनुसार कॉलेज चुनकर पढ़ना चाहती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन चाहते हैं कि साक्षी आईएएस या आईपीएस बने और अपने माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन करें। और अंत में उन्होंने टॉपर साक्षी को हर माह ₹5000 उसके अकाउंट में प्रोत्साहन राशि के तौर पर पढ़ने के लिए देंगे यह बात उन्होंने मीडिया के सामने कहीं।

बतातें चले कि साक्षी जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है,उसका टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। साक्षी ने कहा कि अभी आगे चलकर 12वीं ठीक से पास करना है । उसके बाद ऊंचे पद को प्राप्त करने की कोशिश करेंगी । आगे बड़ा से बड़ा पद हासिल करना चाहेंगी । आगे चलकर आईएएस की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो प्रथम पड़ाव है लेकिन आगे देखा जाएगा। मौके पर जिला पार्षद अमन पराशर, मनोरंजन प्रसाद मिश्र, मुरारी झा,राम कुमार,रामनरेश शर्मा , शिक्षकगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
