मात्र तीन माह नवोदय की तैयारी कर छात्र उत्सव को मिली सफलता,पिता पेशे से हैं किसान ।

समस्तीपुर/विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरपुरा- पटपारा पंचायत के वार्ड 10 निवासी सुमन कुमार जो पेशे से किसान और कंचन कुमारी गृहिणी हैं उन दोनों के बड़े पुत्र उत्सव कुमार का नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। उत्सव ने अपनी मेधा का परचम लहराया है।

उत्सव कुमार को मिठाई खिलाती मां व दादी

बताते चले कि उत्सव ने सत्र 2024 में वर्ग VI में नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी सिंघिया घाट के प्राचार्य सह नवोदय कोचिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक के सानिध्य में मात्र तीन माह में नवोदय की तैयारी कर सफलता प्राप्त की।

प्रथम परीक्षा परिणाम मार्च 2024 में आई । प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्रतीक्षा सूची निकली,उसमें उसका नाम नहीं था । वर्तमान में चौथी प्रतीक्षा सूची निकली उसमें उसका चयन हुआ।

उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 20 जनवरी 2024 को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में चयन हेतू उसने परीक्षा दिया था । सभी प्रश्नों का हल किया था। साल भर इंतजार के बाद 01 अप्रैल 2025 को डाक से नामांकन हेतू पत्र भेजा गया। परिवार में खुशी का माहौल है। उसने सफलता का श्रेय माता-पिता और तैयारी करा रहे यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्राचार्य सह निदेशक अर्जून कुमार और शिक्षक रंजन कुमार को दिया।

तैयारी कर रहे छात्रों को उसने कहा कि अगर आपको नवोदय प्रवेश परीक्षा में परचम लहराना है तो एक बार यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी सिंघियाघाट के नवोदय कोचिंग में जाकर तैयारी करें । जब तक बच्चों को कांसेप्ट क्लियर नहीं हो जाता है तब तक शिक्षक बताते रहते हैं। आगे उसने कहा कि भविष्य में उसे इंजीनियर बनना है ।

वहीं आप लोगों को आश्चर्य होगा कि प्रथम,द्वितीय,तृतीय मेरिट लिस्ट में उसका नाम नहीं आया। परिवार के लोग मायूस हो गए थे। लेकिन कहते हैं ना सब्र का फल मीठा होता है। वर्तमान में चतुर्थ मेरिट लिस्ट में नाम आने से सगे संबंधियों सहित परिवार वालों के चेहरे पर मुस्कान देखते बन रही थी। दादी इंदू देवी और दादा नागेंद्र चौधरी ने कहा पोते के सफलता से खुश हैं। आगे मन लगाकर पढ़े और परिवार वालों का नाम रोशन करे आशीर्वाद है। लोग मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। आसपास के लोग भी जानकारी मिलने पर धीरे- धीरे बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे थे ।

Share This Article
Leave a Comment