मेघा सम्मान समारोह सह अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित ।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघियाघाट स्थित यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के तत्वाधान में वर्ग नर्सरी से यू.के.जी तक के छात्र-छात्राओं का मेघा – सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चे और अभिभावक

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन कुमार ने बच्चों के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बातों बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से अभिभावकों के बीच चर्चा की।

प्राचार्य अर्जुन कुमार व अन्य

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहीद संजीत स्मृति, क्लब के अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने अभिभावकों को अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे कल के भविष्य होते हैं।, बच्चों के प्राथमिक स्तर पर गुरू उनके माता-पिता होते हैं। बच्चों के हरेक गतिविधियों पर ध्यान रखना हम सभी पैरेन्ट्स का होता है। बच्चों के हरेक सेक्टर में ध्यान रखने के लिए हमें समय- समय पर इस प्रकार के संगोष्ठी में उपस्थित होना चाहिए।

शहीद संजीत स्मृति, क्लब के अध्यक्ष अमरदीप कुमार

वहीं अभिभावकों के रूप में भूमिका निभा रहे पुतुल कुमारी, प्रमोद कुमार, पंकज सहनी, अरुण कुमार,शंकर साह आदि लोगों ने मेघा सम्मान समारोह एवं अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी पर विस्तृत परिचर्चा किए। विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत “स्वागत गीत ” से की।

“स्वागत गीत”से कार्यक्रम की शुरुआत करते शिक्षक संजय कुमार

वहीं मेघावी छात्र-छात्राओं में बिद्यालय वर्ग नर्सरी- ए से आर्यन कुमार,-(प्रथम श्रेणी), आयुष कु०- (द्वितीय श्रेणी), ऋषभ कुमार तृतीय श्रेणी), अनिका श्री (चतुर्थ श्रेणी), से उत्तीर्ण हुए। वर्ग नर्सरी- बी से श्रेया कुमारी/प्रथम श्रेणी, , सिद्धान्त कु० ( द्वितीय श्रेणी), सृष्टि कुमारी (तृतीय श्रेणी), अंकुश कु० (चतुर्थ श्रेणी) से उत्तीर्ण हुए। वर्ग एल.के.जी-ए से नव्या कुमारी (प्रथम श्रेणी), विभाष रंजन (द्वितीय श्रेणी), विश्रांति कुमारी (तृतीय श्रेणी), रौकी कुमार (चतुर्थ श्रेणी) से उत्तीर्ण हुए। वर्ग एल.के.जी. बी से सिद्धान्त कुमार (प्रथम श्रेणी), अंशिका कुमारी (द्वितीय श्रेणी), हर्ष कुमार (तृतीय श्रेणी) से उत्तीर्ण हुए। यू. के. जी. ए. से दिव्यांश कुमार, नव्या सुमन (द्वितीय श्रेणी), अनामिका कुमारी (तृतीय श्रेणी), आकृति कुमारी (चतुर्थ श्रेणी) से उत्तीर्ण हुए। यू.के.जी. बी और सी से क्रमश: अंजली कुमारी, ऋषभ राज (प्रथम श्रेणी), सोनाक्षी कुमारी, आर्यन कुमार (द्वितीय श्रेणी), सौरभ कु०, अर्पिता कुमारी (तृतीय श्रेणी), सोनाली कुमारी, मिनाक्षी कुमारी (चतुर्थ श्रेणी) से उत्तीर्ण होकर समाज, अभिभावक, शिक्षक व विद्यालय का नाम रौशन करने में सफल रहे।

मौके पर अभिभावक,शिक्षकगण और सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment