समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केराई पंचायत के राजस्व कर्मचारी दिनेश शर्मा का सोमवार को आकस्मिक निधन हो जाने पर सीओ रंधीर कुमार रमण के द्वारा मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय के सामने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा को शांति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

वहीं सीओ ने बताया कि वह बहुत ही सरल स्वभाव के और मृदुभाषी थे। वह अपने कामों पर हमेशा तत्पर रहते थे। जानकारी देने के दौरान सीओ भावुक हो रहे थे। सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों समेत मौके पर मौजूद सभी की आंखें नम थी। मौन धारण के बाद अंचल कार्यालय का कामकाज बंद कर शोक मनाया गया।

मौके पर बीडीओ,सीओ के अलावे बीपीआरओ चंदन कुमार, आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, प्रधान लिपिक अरूण कुमार, नाजिर स्मृति कुमारी,प्रमुख पति दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू,राजस्व कर्मचारी सुभाष चंद्र मिश्र, गोपाल गिरधारी, राहुल कुमार, सुनील कुमार, आलोक कुमार, प्रमोद कुमार, आशीष रंजन, विधुत कुमार,बंभोल गणेश, सतेन्द्र कुमार,लिपिक संजय कुमार, लल्लू कुमार, विक्रम कुमार, सतीश कुमार,उपेन्द्र साह,मनीष,रत्नेश,पवन कुमार,परिचारी विना कुमारी, प्रखंड कर्मी प्रधान सहायक रामसेवक यादव,त्रिलोकी शर्मा, राजेंद्र रजक, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार,डीईओ मनीषा कुमारी, विपीन कुमार, प्रेम कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आशिफ रजा खां, ऋषिदेव, केराई के मुखिया चन्द्रमणी प्रसाद सिंह, भरपुरा पटपारा के उपमुखिया राजबली राय, पंसस विजय कुमार,पूर्व जिला पार्षद कृष्ण देव प्रसाद सिंह, भाकपा माले नेता अजय कुमार, डीवाईएफआई नेता बबलू कुमार,शंकर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
