समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के मामले में आवेदिका को पैसे लौटाकर दे दी बड़ी राहत ।

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के साइबर थाने की पुलिस ने कुल ₹66500 रुपए ठगी के मामले में आवेदिका को पैसे लौटाकर उसे बड़ी राहत दे दी । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि 10 मार्च 2025 को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही वार्ड नंबर 06 के रहने वाले रामबाबू दास की पत्नी उषा देवी स्टेट बैंक ग्राहक सेवा खाता संख्या 351550383 सीआईएफ नंबर 88634163772 से अवैध निकासी कर लेने की बात बताई गई ।

इस संबंध में आवेदिका के द्वारा 1930 पर शिकायत दर्ज कराया गया। जिसका शिकायत संख्या 30 50 32 50 01 8779 है। इस मामले को लेकर साइबर थाना को एनसीआर पोर्टल से जांच के क्रम में यह पता चला कि उक्त फ्रॉड चकहबीब निवासी अमर ज्योति मिश्रा के द्वारा किया गया।

साइबर थाना पुलिस के द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए 1 अप्रैल 2025 को आवेदिका को ₹65500 वापस कराया गया।

Share This Article
Leave a Comment