समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया निवासी रामनरेश शर्मा की पुत्री साक्षी कुमारी जो मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर पूरे विभूतिपुर को गौरन्नावित किया. छात्रा साक्षी कुमारी की गृह गांव जोगिया वार्ड 06 में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप पहुंचकर, छात्रा को मिठाई खिलाकर,शॉल देकर सम्मानित किया ।

थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने साक्षी से बातचीत के बाद मीडिया को बताया कि 489 अंक लाकर बिहार में टॉपर बनी, इससे विभूतिपुर प्रखंड का नाम रोशन हुआ। साक्षी कुमारी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इसी तरह से अपने माता-पिता का नाम भी उज्जवल रखें । आपके नाम से आपके माता-पिता का पहचान हो।

साक्षी जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है,उसका टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। साक्षी ने कहा कि अभी आगे चलकर 12वीं ठीक से पास करना है । उसके बाद ऊंचे पद को प्राप्त करने की कोशिश करेंगी । आगे बड़ा से बड़ा पद हासिल करना चाहेंगी । आगे चलकर आईएएस की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो प्रथम पड़ाव है लेकिन आगे देखा जाएगा। मौके पर एसआई राहुल कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
