समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट स्थित यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी में विद्यालय के 32वीं वर्षगांठ पखवाड़ा के तहत शनिवार को तरु मित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग से लेकर दशम के छात्र-छात्राओं ने चढ़ बढ़कर भाग लिया ।
खबर देखें 👇👇👇
प्रतियोगिता में बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर जागरुक किया। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन कुमार ने की ।

संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करते हैं ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए युवा भारत बिहार राज्य संरक्षक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के चंदन देव जी महाराज ने पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न औषधीय पौधों के विशिष्ट गुणों की विस्तार पूर्वक व्याख्या किया ।

कार्यक्रम का संचालन रीना कुमारी व संजय कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

