विभूतिपुर/नवनीत कुमार झा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया घाट स्थित यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के तत्वाधान में विद्यालय के 32 वें वर्षगांठ पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को वर्ग सप्तम् व अष्टम के छात्राओं के बीच म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता एवम् क्लास प्रथम से अष्टम तक के छात्राओं के बीच संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन कुमार ने की । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यहाँ के छात्र-छात्राएं चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हों या संगीत के क्षेत्र में यहाँ के छात्र-छात्राएं कई राज्यों में अपनी संगीत के क्षेत्र में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। बच्चे समाज में किस परिवेश में ढलते है तो ये अभिभावकों का मूल दायित्व बनता है ।

यह संस्था विगत 32 वर्षों से छात्र- छात्राओं का अपना एक खास प्लेटफॉर्म बनाते आ रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक संजय कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आलोक कुमार जो वर्तमान में एयरफोर्स के पद पर कार्यरत हैं । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ संगीत विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। क्योंकि अभी का समय प्रतियोगिता का समय हैं। हरेक क्षेत्र में एक- दूसरे को प्रतियोगिता करना होता है तभी जाकर सफलता हासिल होती है।

वहीं संगीत प्रतियोगिता में वर्ग वन-ए से रौनक कुमार, वन-बी से रुचि कुमारी, वन-सी से मौसम प्रवीण, वन-डी से आयुष कु०, टू-ए से आयुष राज, टू-बी से अनुराधा कुमारी, थ्री- ए से प्रीतम कु·, थ्री-बी से साक्षी कुमारी, फोर-ए से प्रीतांजली कुमारी, फोर-बी से शिवम कु०, फाइव-ए से प्राची प्रिया, फाइव- प्रिया, सिक्स- ए. साक्षी प्रिया, सिक्स – बी से साझी कुमारी, सेवन से कोमल कुमारी, अष्टम से श्वेता कुमारी चयनित हुए।

जबकि म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम से राधा कुमारी और प्रियंका कुमारी वहीं अष्टम से छात्रा सिद्धी कुमारी और प्रीति कुमारी में दो – दो राउण्ड में जबरदस्त सामना हुआ और अंत में सप्तम से राधा कुमारी अष्टम से सिद्धी कुमारी चयनित हुए। मौके पर निर्णायक की भूमिका निभा रहे रीना कुमारी एवम् प्रियंका कुमारी थे। मौके ‘पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
