समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी के तत्वाधान में विद्यालय के 32वें वर्षगांठ के शुभारंभ पर पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत वर्ग 1 से नवम वर्ग तक के छात्र- छात्राओं के बीच बौद्धिक ओलंपिक का आयोजन किया गया ।

जिसमें प्रत्येक वर्ग के बच्चों से कुल 10 प्रश्न बौद्धिक क्षमता से जुड़े सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछे गए जिसके अंतर्गत वर्ग 1 ए से वैभव कुमार, 1बी से एम.डी शाहिद,1 सी से गुड्डू कुमार, 1 डी से पल्लवी कुमारी,2 ए से करण कुमार,2 बी से आयुष राज, 3ए से निशांत कुमार,3b से साक्षी कुमारी, 4ए से केशव चंद्र, 4बी से शांतनु कुमार, 5ए से प्रिंस कुमार, 5बी से कविता श्रीवास्तव, 6 ए से रोशन कुमार, 6बी से अंकित कुमार,7 से सिंटू कुमार,8 से अदिश कुमार, 9 से राहुल प्रजापति ने अंत में लगातार एक-एक प्रश्न का सही उत्तर देते हुए बौद्धिक ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त कर चयनित हुए।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रचार अर्जुन कुमार ने किया । जिन्होंने बौद्धिक ओलंपिक कार्यक्रम पर संबोधित करते हुए कहा कि बौद्धिक ओलंपिक से छात्र-छात्राओं में ऊंची सोच, खेल के अवसर,कौशल विकास और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । खेल के माध्यम से चाहे वह प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं का पता चलता है ।सकारात्मक अनुभव मिलते हैं बौद्धिक ओलंपिक से छात्र-छात्राओं में किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना और बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देना है । मौके पर विद्यालय के शिक्षक बबलू राय,संजय कुमार,प्रवीण कुमार,सुजीत कुमार ,पिंटू कुमार ,रुपेश कुमार,संतोष कुमार,प्रतीक कुमार, रामचंद्र दास, अनुपम रंजन, आयुष कुमार एवं शिक्षिका रीना कुमारी, पिंकी कुमारी, शारदा सिन्हा ,सीमा कुमारी, स्मिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सिंधु कुमारी, किरण सेठ,बेबी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।
