समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : शहर के बहादुरपुर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बहादुरपुर में वहां के हेडमास्टर पर पांचवी कक्षा की छात्रा से बैड टच व छेड़खानी किये जाने का मामला सामनें आया है। इसको लेकर विद्यालय परिसर में सोमवार की शाम घंटो हंगामा हुआ। वहां पहुंचे लोगों ने आरोपी हेडमास्टर को बंधक बना लिया। आरोपी हेडमास्टर की पहचान पवन पासवान के रूप में की गयी है। लोगों का आरोप था की सोमवार की शाम विद्यालय में छुट्टी के बाद हेडमास्टर के पास किसी काम से 5वीं कक्षा की तीन छात्राएं गयी थी।

इस दौरान एचएम ने दो छात्राओं को घर जाने को कहकर एक छात्रा को रोक लिया। इसके बाद जब छात्रा घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बतायी तो परिजन आक्रोशित होकर स्कूल पहुंच हंगामा करने लगे और हेडमास्टर को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। हालांकि सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने हेडमास्टर को आक्रोशित लोगों के चंगुल से निकालकर थाना लाया।

आक्रोशित परिजनों का कहना था कि स्कूल के सीसीटीवी में हेडमास्टर की करतूत कैद हो गयी है। स्थानीय आक्रोशित लोगों का कहना था कि एचएम छात्रा को गोद में बैठाकर बैट टच कर रहे थे। इधर काफी मशक्कत के बाद नगर थाने की पुलिस ने हेडमास्टर को अपने सुरक्षा घेरे मे लेकर थाना ले आयी। इस संबंध में पूछने पर आरोपित हेडमास्टर ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

वहीं डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर नगर थाना द्वारा विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं, विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं।
