समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडीतारा में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के लिए खास दिन था ।खास भी क्यों ना हो, उनका वार्षिक परिणाम जो घोषित करना था। वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ गए थे ।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या निवेदिता कुमारी, राजबली राय सहित शिक्षकगण ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अशोक कुमार व मंच संचालन सौरभ कुमार ने किया। स्कूल की प्राचार्य निवेदिता कुमारी के निर्देशन में संदीप, अंकुश,आदर्श,अंजली,दिव्या,प्रिया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई ।

कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल तथा आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को अशोक कुमार,राजबली राय, रीतन सिंह, अवध कुमार, आदि लोगों ने संबोधित किया। मौके पर अभिभावक सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय की छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

