विभूतिपुर/समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जन सुराज पार्टी की शिवाजीनगर सरैला में जननायक स्व० कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि पर जन् संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभुतिपुर विधानसभा की अनामिका यादव ने जन संवाद के माध्यम से कर्पूरी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव का आगमन व स्वागत किया गया ।

जिसमें राज्य एवं ज़िले के कई अहम नेता नज़र आए। मौके पर जिलाध्यक्ष राज कपूर,महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, जिला महिला अध्यक्षा पिंकी पासवान, जिला युवा अध्यक्ष प्रभात प्रसून, जिला सचिव उमेश पासवान राज्य कमिटी से भूपेंद्र यादव, राज्य उपाध्यक्षा डॉ0 अनामिका यादव ने जननायक को श्रदा सुमन अर्पित करते हुए अपने विचारों को जन संवाद कार्यक्रम में रखा ।

जन सुराज की राज्य उपाध्यक्षा डॉ0 अनामिका यादव ने प्रशांत किशोर जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी अन्य पार्टी से अलग है हम जाति धर्म की नहीं बल्कि बिहार के लोगों, शिक्षा, रोजगार एवं विकास के मुद्दे से उभर रहे है। जनता विकल्प चाहती है और जन सुराज में वो विकल्प बनने की क्षमता है। इसलिए आज जन सुराज जनता का विकल्प से अब जनता का संकल्प बन गयी है जो जनसुराज कर्पूरी जी के विचारों को आगे बढ़ाएगी ।

आपको बता दे कि हाल ही में 2 अक्टुबर को प्रशांत किशोर ने अपनी जन सुराज पार्टी की घोषणा की है। बिहार की सभी सीटों पर होने वाले चुनाव में पार्टी पहली बार हिस्सा ले रही है। अब देखना होगा राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर अपनी पार्टी को किस मुकाम तक ले जा पाते हैं।
