मनाया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर का 37 वां पुण्यतिथि, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार..

Samastipur Now

समस्तीपुर/नवनीत कुमार झा : जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चाँद सुरारी में जननायक कर्पूरी ठाकुर के 37 वें पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता जननायक कर्पूरी विचार मंच के अध्यक्ष राम बाबू राय व मंच का संचालन बाबू प्रशाद शर्मा ने किया ।

इस पुण्यतिथि समारोह के मुख्य अतिथि जदयू बिहार प्रदेश पटना के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार शामिल हुए उन्होंने कर्पुरी जी के जीवनी पर अपनी बातो को विस्तार से रखा. साथ ही इस कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक पाण्डे, सत्य नारायण राय , प्रो. विजय कुमार शर्मा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी अपनी बातो को विस्तार से रखा.

कार्यक्रम मे उपस्थित समाजवादी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विश्वनाथ चौधरी उर्फ तूफान , जदयू प्रदेश महासचिव अरविंद ज्योति, बनारसी ठाकुर, विभूतिपुर विधानसभा प्रभारी अरविंद कुशवाह , जदयू के जिला सचिव राम बहादुर सिंह , जदयू के छात्र जिला अध्यक्ष रंधीर कुमार राय , जदयू जिला महा सचिव तरुण सिंह, , जिला पार्षद रीना राय , जिला के नेता बबन चौधरी , उमा बाबू, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पटेल , रलोसपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाह ने अपनी बातो को रखा .

वीडियो देखें 👇👇

इस कार्यक्रम मे व्यास श्री रामश्रय दास अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साज बाज के द्वारा कर्पुरी जी के जीवन पर आधारित लोकगीत से श्रोताओं के मन मुग्ध कर दिये। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन राम नारायण सिंह ने किया ।

Share This Article
Leave a comment