समस्तीपुर/ नवनीत कुमार झा : जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के निमित्त विधि व्यवस्था संबंधित बैठक आयोजित की गई। विदित हो की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा हेतु समस्तीपुर अनुमंडल में 35 परीक्षा केंद्र, रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत 21 परीक्षा केंद्र, दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत 13 परीक्षा केंद्र, तथा पटोरी अनुमंडल अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 78 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक निर्धारित है।

इंटरमीडिएट एग्जाम से इतर कुल 18 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनके केंद्राधीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पूर्व में ही परीक्षा से संबंधित बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए जा चुकें है ।आज की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षक को इंटरमीडिएट परीक्षा की भांति इस परीक्षा में भी शुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने ,परीक्षार्थियों की फ्रिस्क्रींग करने तथा यातायात प्रबंधन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात समस्तीपुर को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया ।

इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रो पर पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा की भांति सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर श्री कामेश्वर प्रसाद , अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण श्री शशिकांत पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री महमूद आलम सहित विभिन्न पदाधिकारी गण एवं प्रति नियुक्त दंडाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्र अधीक्षक समाहरणालय सभा कक्ष में मौजूद थे जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं अंचलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।
